वाराणसी। काशी में होने वाले विकास कार्यों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री आशापुर फ्लाईओवर, गोदौलिया पार्किंग के साथ ही बीएचयू अस्पताल- दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग और बीएचयू क्षेत्रीय नेत्र संस्थान को भी देखने जाएंगे। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली तैयारियों की हकीकत भी जानेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जुलाई में वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री सोमवार और मंगलवार को तैयारी परखेंगे। इसके साथ ही कोरोना संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां भी देखेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे पर आने से पहले ही जिले के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी वाराणसी पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुख्यमंत्री के दौरे के साथ ही बैठक आदि के बारे में जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार देर शाम यहां आने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बातचीत करेंगे। सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह वे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।