गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 अगस्त को संभावित आगमन को लेकर बुधवार को आईजी वाराणसी रेंज एसके भगत एवं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने गहमर में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। रेवतीपुर के साथ ही गहमर क्षेत्र के कई इलाकों बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो गए है। बाढ़ का दौरा करने के लिए सीएम योगी का 13 अगस्त को गहमर में आगमन संभावित है। इसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दिया है। आज अधिकारियों द्वारा गहमर के कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत एवं मंडलायुक्त दीपक कुमार द्वारा गांव के पश्चिमी तरफ स्थित स्व. योगेश्वर सिंह फुटबॉल मैदान को हेलीपैड एवं गहमर इंटर कालेज परिसर में ही बाढ़ पीड़ितों से मुख्यमंत्री का संवाद एवं राहत पैकेट वितरण कराने का कर्यक्रम प्रस्तावित किया गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षक करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इसके साथ ही अधिकारी द्वय ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों से बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों को जानते हुए उसका समाधान कराने के लिए संबंधितों को निर्देश दिया। अधिकारियों ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पहुंचे। मंदिर के महंत आकाश तिवारी ने अधिकारियों को विधिवत दर्शन-पूजन कराया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सेवराई एसडीएम रमेशचंद मौर्य सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।