गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक किए। इस दौरान उपस्थित रहे प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान,सांसद जयप्रकाश निषाद,विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, फतेहपुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संगीता यादव, विपिन सिंह, संत प्रसाद, शीतल पांडेय, विमलेश पासवान व अन्य। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने एनेक्सी भवन में भाजपा महानगर और जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उपस्थित रहे जिला प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान, सांसद जयप्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल, विपिन सिंह,फतेह बहादुर सिंह, संगीता यादव, संत प्रसाद व अन्य। मुख्यमंत्री छह विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी करीब 150 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उपलब्धियां गिनाई। वहीं शहर क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने भी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को गोरखपुर मंडल की बाढ़ बचाव एवं जल निकासी की 20325.54 लाख रुपये की लागत से तैयार 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें गोरखपुर जिले को दस, महराजगंज की चार, देवरिया की तीन और कुशीनगर जिले की तीन परियोजनाएं शामिल हैं। सभी परियोजनाएं मंडल में बहने वाली प्रमुख नदियों के तटबंधों की सुरक्षा एवं जल निकासी के लिए बनाई गई है।