आगरा। परीक्षा की गाइड लाइन आने के बाद सीसीएसयू ने तैयारी शुरू कर दी है। सीसीएसयू के कॉलेजों में 3,22,466 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी, जबकि 1,71,419 छात्र प्रोन्नत होंगे। विवि जुलाई में परीक्षा कराएगा। सेमेस्टर की 90 फीसदी परीक्षाएं हो चुकी हैं, ऐसे में विवि प्रशासन इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का जल्द मूल्यांकन कराएगा। कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले तक कैंपस और कॉलेजों में विषम सेमेस्टर की 90 फीसदी परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं। वार्षिक में यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट के 3 लाख 75 हजार छात्र-छात्राओं के सिर्फ दो तिथि के ही पेपर हुए थे। उसके बाद परीक्षाएं स्थगित हो गईं। अब शासन से गाइड लाइन आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि द्वितीय और फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी। द्वितीय वर्ष में जो छात्र-छात्राएं हैं उनको प्रथम वर्ष में प्रोन्नत कर दिया गया था। ऐसे में अब इनको प्रोन्नत नहीं किया जा सकता है। यूजी-पीजी में बीए-बीएससी-बीकॉम, एमए-एमकॉम आदि कोर्सों में वार्षिक प्रणाली के तीन लाख 85 हजार छात्र-छात्राएं हैं। इनमें यूजी की बात करें तो प्रथम वर्ष में 1,10,137 छात्र-छात्राएं हैं। द्वितीय वर्ष में 1,30,447 छात्र हैं। फाइनल ईयर में 1,34,645 छात्र-छात्राएं हैं। पीजी वार्षिक में प्रथम वर्ष में 24374 और द्वितीय वर्ष में 27739 छात्र-छात्राएं हैं।
बीएड प्रथम वर्ष में 33543 छात्र हैं और बीएड द्वितीय वर्ष में 33 हजार छात्र-छात्राएं हैं। विवि 220 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित कराएगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में छात्र-छात्राएं परीक्षाओं के लिए तैयार रहें।