लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंत्योदय और पात्र गृहस्थ लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण हो रहा है, जो 15 जून तक चलेगा। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से राशन का वितरण शुरू होगा। 20 जून से 14.79 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने का निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। खाद्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 किलो प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। खास तौर से इस वितरण में दिहाड़ी मजदूर, पटरी दुकानदार, व ठेला लगाने वाले सैकड़ों लोगों को राहत देने की मंशा है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसमें दुकान पर एक समय में पांच उपभोक्ता ही मौजूद रहेंगे।