2018 और 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती

लखनऊ। शासन ने 2018 और 2019 बैच के 14 प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। 2018 बैच के संदीप कुमार मीणा को एएसपी गाजियाबाद से मथुरा, कृष्ण कुमार को एएसपी मेरठ से झांसी, अबिजीथ आर शंकर को एएसपी झांसी से आजमगढ़, अभिषेक भारती को एएसपी अलीगढ़ से प्रयागराज, मनीष कुमार शांडिल्य को एएसपी प्रयागराज से अलीगढ़, अनिरुद्ध कुमार को एएसपी मथुरा से मुजफ्फरनगर में तैनाती दी गई है। वहीं 2019 बैच के आईपीएस अफसरों में मिगांक शेखर पाठक को एएसपी आगरा से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर, प्रीति यादव को एएसपी लखनऊ से सहारनपुर, आकाश पटेल को एएसपी मुरादाबाद से गाजियाबाद, सागर जैन को एएसपी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से मुरादाबाद, सारावनान टी को एएसपी गाजियाबाद से शाहजहांपुर, सत्यनारायण प्रजापति को एएसपी बरेली से आगरा, शशांक सिंह को एएसपी गोरखपुर से बुलंदशहर, विवेक चंद्र यादव को एएसपी मुजफ्फरनगर से मेरठ स्थानांतरित किया गया है, जहां इन्हें थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *