वाराणसी। कोरोना संकट के कारण परिवहन कार्यालय में बंद चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। 31 मई से स्थायी लाइसेंस का काम शुरू होगा, जबकि लर्निंग लाइसेंस पर 30 जून तक रोक रहेगी। वाराणसी परिवहन आयुक्त धीरज साहू की ओर से इसको लेकर सभी जिलों के एआरटीओ को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
अपने आदेश में परिवहन आयुक्त ने कहा है कि पूर्व में ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस के साथ ही लाइसेंस संबंधित सभी सेवाएं 23 अप्रैल से 1 मई और 3 मई से 15 मई फिर 17 मई से 29 मई तक स्थगित थी। अब 31 मई से फिर से लाइसेंस संबंधी काम शुरू हो रहे हैं। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य पहले की तरह 31 मई से शुरू किया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए बुक किए गए सभी स्लाट को निरस्त करते हुए 30 जून तक लर्निंग लाइसेंस के सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट को ब्लॉक किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को सारथी पोर्टल पर दुबारा अपॉइंटमेंट लेना होगा। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी अन्य सेवा (ड्राइविंग लाइसेंस ट्रांजैक्शन) के लिए बुक किए गए सभी स्लाट को निरस्त करते हुए 15 जून तक सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट को ब्लॉक किया जा रहा है। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार 31 मई से लाइसेंस संबंधी सेवाओं को शुरू कराया जाएगा। शासन के आदेश के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं।