नई दिल्ली। आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आज से ‘भारत दर्शन ट्रेन’शुरू करने जा रहा है। भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। 29 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन वापस 12 सितंबर को लौटेगी। यानी कुल 13 दिनों का यह धार्मिक यात्रा होगी। यह ट्रेन आपको धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए फिर से गंतव्य स्थान पर पहुंचा देगी। आप सोच रहे होंगे कि रेलवे की ओर से शुरू किया गया यह अभियान काफी महंगा होगा। या बजट के बाहर तो नहीं होगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है। आईआरसीटीसी ने आपके लिए यह किफायती दर पर टूर पैकेज शुरू किया है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12, 285 रुपये है। यानी रोजाना एक हजार रुपये से भी कम। 11 रात और 12 दिन की यात्रा 13 हजार रुपये से भी कम में होगी। इस पैकेज में यात्रियों के ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने, धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्हें तीनों टाइम का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। यात्री देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर लौटेगी। भारत दर्शन ट्रेन मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर, उज्जैन, गुजरात के नागेश्वर, सोमनाथ ज्योर्तिलिंग होते हुए केवड़िया में सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का दर्शन कराएगी। इसके बाद अहमदाबाद में साबरमती आश्रम घुमाने के बाद ट्रेन कृष्ण की नगरी द्वारिका जाएगी। वहां द्वारिकाधीश मंदिर और सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद ट्रेन पुणे के लिए रवाना होगी। श्रद्धालुओं को पुणे में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद में भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे। 13 दिनों की यह यात्रा हिंदू श्रद्धालुओं के लिए काफी सस्ती है।