नई दिल्ली। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन शुरू होने जा रहे रियलिटी गेम शो बिग बॉस का 15वां सीजन इस बार किसी वीडियो गेम की तरह आगे बढ़ेगा। शो के होस्ट सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में उनके कोरोना संक्रमण काल के दौरान बनाए गए वीडियोज से प्रेरणा लेकर ही कलर्स चैनल ने इस साल के रियलिटी गेम शो बिग बॉस की एक नई थीम बनाई है। शो के प्रतिभागियों को ‘बिग बॉस के घर में पहुंचने से पहले जंगल में रहकर बहुत सारे टास्क करने होंगे और इस दौरान उनके खाने और उनके सोने की सहूलियतें जुटाने के टास्क बिल्कुल किसी वीडियो गेम की तरह ही होंगे। मध्य प्रदेश के मशहूर टाइगर रिजर्व पेंच में गुरुवार को हुई बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की प्रेस कांफ्रेस में इसके अलावा शो को लेकर और भी तमाम खुलासे हुए। पूरे देश से जुटे पत्रकारों के बीच रियलिटी गेम शो बिग बॉस के 15वें सीजन को लेकर शो प्रसारित करने वाले चैनल कलर्स की टीम ने जो खेल आयोजित किए, उससे बिग बॉस 15 की खासियतों का पूरा खुलासा हो गया। इस दौरान यहां शो लॉन्च की मेजबानी करने पहुंची अभिनेत्रियों देबोलीना भट्टाचार्य और आरती सिंह ने टीमों में बंटकर राशन जुटाने से लेकर तालाब के पानी को साफ करके उससे चाय बनाने और अपनी टीम के सदस्यों को मौसम की मार से बचाने के लिए तंबू बनाने तक के टास्क किए। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुछ कुछ वैसा ही बवाल भी हुआ जैसा कि आमतौर पर बिग बॉस के घर में देखने को मिलता है। इस टास्क के बाद देर शाम रियलिटी गेम शो बिग बॉस की मेजबानी करते रहे सलमान खान अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 की ऑस्ट्रिया में चल रही शूटिंग से वक्त निकालकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से जुड़े। सलमान खाक ने शो को लेकर इस दौरान कलर्स चैनल चलाने वाली कंपनी वायकॉम 18 की हिंदी मास एंटरटेनमेंट और किड्स टीवी नेटवर्क प्रमुख नीना जयपुरिया और वायकॉम 18 की हिंदी मास एंटरटेनमेंट की मुख्य कंटेंट ऑफिसर मनीषा शर्मा से बातें भी कीं। इस बातचीत के दौरान सलमान ने अपने चिर परिचित अंदाज में दोनों से काफी अतरंगी सवाल भी पूछे और हंसते हुए अपनी फीस बढ़ाने की गुजारिश भी चैनल प्रबंधन से कर डाली। सलमान खान ने इस बात पर खासा जोर दिया कि बीते साल शो के दौरान उन्होंने मौजूदा साल बीते साल से बेहतर होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन ऐसा हो न सका। कोरोना ने इस साल लोगों को बीते साल से ज्यादा परेशान किया और खतरा अभी तक टला नहीं है। इस दौरान शो को बनाने वाली कंपनी एंडेमॉल के सीईओ अभिषेक रेगे ने भरोसा दिलाया कि शो में हिस्सा लेने वाले और शो को बनाने वाले लोगों में से 98 फीसदी के करीब लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और शो शुरू होने तक बाकी बचे लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी। शो बनाने वालों के जिक्र के दौरान ही सलमान ने बताया कि इस बार शो को शूट करने के लिए ढाई सौ कैमरे लगाए जा रहे हैं। शो दो हिस्सों में बनाए जाने की बात भी इस बातचीत से निकलकर सामने आई। पहला हिस्सा वह होगा, जिसमें शो के प्रतियोगियों को जंगल में रहकर जीवनयापन करना होगा और अपने रहने के स्थान से लेकर अपने खाने पीने के सामान तक का खुद ही इंतजाम करना होगा। किसी वीडियो गेम में जिस तरह खिलाड़ी खेल खेलते हुए अंक अर्जित करता है और फिर उससे अपने काम आ सकने वाली सामग्री पाता है, उसी तरह इस बार बिग बॉस के प्रतियोगियों को अंक अर्जित करके सोने, रहने और खाने का इंतजाम करना होगा।