नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों को आसानी से लोन मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और टाटा कैपिटल सहित विभिन्न प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है। कैब एग्रीगेटर से वाहन निर्माता बने ओला ने हाल ही में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ओला देश में इसकी बिक्री 8 सितंबर से शुरू करेगी। ओला ने जिन अन्य बैंकों के साथ करार किया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक शामिल हैं। ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे ने कहा कि हमने सभी प्रमुख बैंकों और (वित्तीय) संस्थानों के साथ करार किया है। हम उनमें से कई को 8 सितंबर से चालू कर देंगे और उसके बाद अन्य जल्द ही चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब उपभोक्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन खरीदना शुरू करते हैं, तो पूरी प्रक्रिया बहुत सहज हो जाएगी और जो लोग फाइनेंसिंग का विकल्प चुनते हैं उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सभी डिटेल्स हासिल करने में सक्षम होंगे जैसे कि उनकी लोन अप्रूविल राशि क्या है, उन्हें क्या करने की जरूरत है। इसके अलावा, हमारे पास बहुत ही आकर्षक फाइनेंसिंग ऑप्शन हैं, जिसकी ईएमआई सिर्फ 2,999 से शुरू होगी। ओला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro को भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किया है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 129,999 रुपये रखी गई है। इस ई-स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग जुलाई में शुरू कर दी गई थी। जिन ग्राहकों ने स्कूटर की बुकिंग कर ली है, वे अब बाकी बची राशि का भुगतान करके और स्कूटर के रंग और वेरिएंट को अंतिम रूप देकर इसे खरीद सकते हैं। हाल के दिनों में, कई राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी-अपनी सब्सिडी का एलान किया है। संबंधित राज्यों के सब्सिडी लाभों और केंद्र सरकारों द्वारा पेश की जाने वाली FAME-II योजना को लागू करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें सस्ती होंगी। यह हम आपको बता रहे हैं सब्सिडी के बाद यह ई-स्कूटर किस राज्य में कितना सस्ता मिलेगा।