स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 फेज-2 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता ने 29 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई की शुरुआत शानदार रही। रोहित और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी निभाई। रोहित 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। 18 रन बनाते ही रोहित ने कोलकाता के खिलाफ हजार रन पूरे कर लिए। किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ हजार रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने अर्धशतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक रहा। डिकॉक को प्रसिद्ध ने नरेन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशान किशन (14), पोलार्ड (21), क्रुणाल (12) कुछ खास नहीं कर सके। सौरभ तिवारी पांच और एडम मिल्ने एक रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध ने दो-दो विकेट लिए। नरेन को एक विकेट मिला। 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। शुभमन 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वेंकटेश और राहुल त्रिपाठी ने 88 रन की पार्टनरशिप की। वेंकटेश 30 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक रहा। कप्तान इयोन मोर्गन कुछ खास नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने बोल्ट के हाथों कैच कराया। इसके बाद राहुल और नीतीश राणा ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। राहुल त्रिपाठी 42 गेंदों पर 74 रन और नीतीष पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से बुमराह ने ही तीनों विकेट लिए।