गेहूं के बाद अब धान की खरीद भी करेगा एफसीआई

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में किसानों से गेहूं के बाद धान की खरीद भी एफसीआई(भारतीय खाद्य निगम) के माध्यम से की जाएगी। राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना के बसाल में कहा कि कोरोना काल में किसानों को गेहूं बेचने में कोई समस्या न हो, इसलिए एफसीआई ने पूरे प्रदेश में 1.31 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद और किसानों को अच्छे दाम भी दिए। अब धान की फसल भी एफसीआई खरीदेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए शैलो ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। इसके लिए किसान जल शक्ति विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं। निचले कुटलैहड़ में सिंचाई के लिए 70 से अधिक ट्यूबवेल लगाए गए हैं। इसके बाद धमांदरी में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में डैम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था भी की जा रही है। आने वाले समय में कुछ और डैम बनाए जाएंगे। 90 लाख रुपये की लागत से धमांदरी में खेल मैदान बनेगा। इसी क्षेत्र में कृषि विभाग का एक बड़ा कार्यालय खोलने का प्रयास किया जाएगा। यह मामला कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। उन्होंने 20 लाख रुपये से धमांदरी में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। बसाल में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 10 लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हे भी दिए। इससे पहले बसाल में 28.40 लाख रुपये और धमांदरी में 44 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए सिंचाई ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्षमास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, अमृत लाल भारद्वाज, सुनील राणा,मोनिका कपिल, कमल प्रधान, नरेश कुमार, गुरदयाल सिंह, सुनीता देवी, रितू भुल्लर,राज कुमार, हर्ष कौशल, बलबीर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य जगत सिंह, भाजपा किसानमोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम बबलू, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल,एसडीओ राजेश शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, कृषि विभाग से अमित मोडगिल व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *