मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एसआईटी ने तलब किया था। लेकिन ‘मामूली बुखार’ के चलते आर्यन खान एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हो सके। वहीं अब आर्यन खान के बाद (एनसीबी) की एसआईटी ने मुंबई क्रूज जहाज छापेमारी मामले के गवाह प्रभाकर सेल को सोमवार दोपहर दो बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है। एनसीबी की विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह सोमवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। गवाह प्रभाकर सेल को आज मामले में कथित अदायगी मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने 30 अक्टूबर को प्रभाकर सेल को अपना बयान दर्ज कराने के लिए टीम के सामने पेश होने को कहा था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। दरअसल ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (सेट) का गठन किया गया था।