नई दिल्ली। (आदित्य पाण्डेय)। बच्चों की आनलाइन क्लास अब बाधित नहीं होगी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) 20 वार्ड में प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम वानी) का सेटअप तैयार कर रहा है। इसमें प्राथमिकता ऐसे इलाकों को दी गई है, जहां गरीब तबके के लोग ज्यादा रहते हैं। प्रोजेक्ट के तहत इनको तीव्र गति से चलने वाला इंटरनेट उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों का कहना है कि 20 वार्डों में ब्राडबैंड का इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी। यहां वाईफाई सिस्टम लगाया जाना है। इसमें सभी वार्डों में सार्वजनिक डाटा कार्यालय (पीओडी) बनाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को वाईफाई का एक्सेस मिलेगा। ऐप से होगा सर्च:पीएम वानी का ऐप मोबाइल फोन में इंस्टाल करने के बाद वाईफाई को सर्च किया जा सकेगा। ऐप के जरिये ही एक्सेस भी होगा। इसे केंद्रीय पंजीयन कार्यालय (सी-डॉट) की देखरेख में संचालित किया जाएगा। मिलेगा विशेष लाभ: हाई स्पीड समय की मांग है, गरीब तबके की आबादी को सर्वाधिक लाभ मिलेगा, व्यापारी वर्ग के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ व्यवसाय चलाने में लाभ मिलेगा, घर पर ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सबसे अधिक लाभ होगा, नागरिकों को निगम ई-शासन परियोजनाओं का घर बैठे लाभ मिल सकेगा, कम खर्च में लगाए जाएंगे वाईफाई
पीएम वानी वाईफाई परियोजना बहुत ही कम लागत में शुरू होने जा रही है। 20 वार्डों में केवल 9,44,000 रुपये खर्च करके लोगों को मुफ्त तीव्र गति का इंटरनेट उपलब्ध कराने की योजना है। प्रत्येक वार्ड में 3000 रुपये का राउटर बॉक्स, 1000 रुपये प्रति माह पीडीओ खर्च, 18 फीसदी जीएसटी केे साथ कुल 4720 रुपये खर्च होंगे।