मेरठ। मेरठ में तीनों भूमिगत स्टेशन पर कार्य शुरू कर दिया गया है। रैपिड रेल के लिए भैसाली, बेगमपुल और मेरठ सेंट्रल को भूमिगत स्टेशन बनाया जाना है। मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर रैपिड और मेट्रो दोनों का स्टॉपेज होगा।
मेरठ सेंट्रल भूमिगत स्टेशन पर आइलैंड टाइप के प्लेटफ़ार्म बनाए जा रहे हैं। जिसमे ट्रेन से चढ़ने और उतरने के लिए प्लेटफार्म को बीच में बनाया जा रहा है। इस स्टेशन पर कुल चार ट्रैक बनाए जा रहे हैं। जिसमें से दो ट्रैक प्लेटफार्म के दोनों ओर होंगे और मेरठ मेट्रो सेवा की ट्रेन यहां पर रुकेगी। बाकी के दो ट्रैक आरआरटीएस ट्रेन सेवा के लिए होंगे जो बिना रुके आगे चले जाएंगे। यह स्टेशन विभिन्न यात्री सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आने और जाने के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, सीढ़ियां, एलईडी, डिस्प्ले बोर्ड, आसपास के स्टेशन के लिए रूट मैप आदि के अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी होंगे।