नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यात्री अब एसी थ्री टायर इकोनॉमी क्लास में यात्रा का मजा ले सकेंगे। रेलवे ने इन कोच का किराया भी लगभग तय कर दिया है। सामान्य एसी थ्री टायर की तुलना में यह आठ फीसदी सस्ता होगा। थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच को दुनिया में सबसे सस्ते और सर्वोत्तम एसी यात्रा का पर्याय बताया जा रहा है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्पादन में तेजी आने पर इन नए डिब्बों को विभिन्न मेल/एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। नए कोच में सफर सुविधा यात्रियों को अगले महीने से मिल सकती है। इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच उत्तर मध्य रेलवे के तहत स्पेशल ट्रेन 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा और सितंबर से काम करने लगेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार नए इकोनॉमी एसी थ्री टियर कोच में बर्थ का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा। 300 किलोमीटर तक की यात्रा का बेस फेयर यानी मूल किराया 440 रुपये होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ जाएगा। 4951-5000 किलोमीटर की अधिकतम दूरी के स्लैब का बेस फेयर 3065 रुपये होगा। इसके अलावा आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, एसी 3 क्लास के लिए लागू जीएसटी अलग से जोड़े जाएंगे। टिकट के कैंसिल की स्थिति में रेलवे के पुराने नियम यथावत ही लागू होंगे।