नई दिल्ली। देश के प्रमुख अजा-जजा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान की पुण्य तिथि पर उनके पुत्र व लोजपा नेता चिराग पासवान पटना में 12 सितंबर को कार्यक्रम करने जा रहे हैं। बता दे कि चिराग पासवान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। लोजपा सूत्रों ने बताया कि चिराग ने राजभाषा पर संसदीय समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपने गए दल के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने 12 सितंबर के कार्यक्रम के लिए न्योता दिया। उधर लालू यादव से मुलाकात के दौरान राजद प्रमुख ने चिराग से कहा कि उनका राम विलास पासवान से लंबा नाता रहा है। उनका आशीर्वाद चिराग के साथ है। माना जा रहा है कि लालू यादव तो पुण्य तिथि कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन तेजस्वी यादव शामिल हो सकते हैं।