सीएम योगी ने नामित किए संस्थाओं के अध्यक्ष

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदरसा शिक्षा परिषद, सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड समेत अल्पसंख्यकों से जुड़ी पांच संस्थाओं के सदस्य, अध्यक्ष नामित कर दिए हैं। उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद में वाराणसी निवासी डा. इफ्तिखार अहमद जावेद को अध्यक्ष नामित किया गया है। लखनऊ निवासी कमर अली, सिद्घार्थनगर निवासी तनवीर रिजवी, बिजनौर निवासी डा. इमरान अहमद तथा हरदोई निवासी असद हुसैन को सदस्य नामित किया गया है। उ.प्र. फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी में लखनऊ निवासी अतहर सगीर जैदी ‘तूरज’ को अध्यक्ष, प्रयागराज निवासी जहांआरा, सहारनपुर निवासी मोहम्मद अनवर, कासगंज निवासी तारीख सिद्दीकी तथा देवरिया निवासी डा. शम्स परवेज को सदस्य नामित किया गया है। उ.प्र. उर्दू अकादमी के लिए गोरखपुर निवासी कैफूल वरा को अध्यक्ष, बुलंदशहर निवासी नदीम अख्तर, वाराणसी निवासी इतरत हुसैन, सहारनपुर निवासी एम आजाद अंसारी, कानुपर निवासी माहे तिलक सिद्दीकी, बाराबंकी निवारी राजा कासिम, कानपुर निवासी सलीस बेग, लखनऊ निवासी डा. रिजवाना, डा. शादाब आलम तथा नवाब कंबर केसर, नोएडा निवासी मीशम जैदी, मुरादाबाद निवासी जहीर अहमद तथा बरेली निवासी मुहम्मद इस्लाम सुल्तानी को सदस्य नामित किया गया है। उ.प्र. सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड में अमरोहा निवासी मोहम्मद जरयाब जमाल रिजवी, सिद्घार्थनगर निवासी शबाहत हुसैन, लखनऊ निवासी हसन कौसर तथा लखनऊ निवासी मौलाना रजा हुसैन को सदस्य नामित किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव सदस्यों के जरिए होगा। बोर्ड में इससे पहले ही वसीम रिजवी और सैयद फैजी मुतवल्ली कोटे से तथा बेगम नूरबानो सांसद कोटे से सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। उ.प्र. राज्य हज समिति में लखनऊ से मोहसिन रजा, फैसल अली खां, कल्बे हुसैन, असलम राईनी, मेरठ से शौकत अली, झांसी से हाफिज मोहम्मद जावेद, आजमगढ़ से मौलाना वकार हैदर, नोएडा से सरफराज अली, गोरखपुर से इफ्तखार हुसैन, बरेली से डा. सैयर इहतेशाम उल हुदा, भदोही से सरवर सिद्दीकी, मीर्पुर से अमानुल्ला, वाराणसी निवासी अब्दुल रहीम तथा प्रयागराज निवासी वसीम अहमद को सदस्य नामित किया गया है। हज समिति अध्यक्ष का चुनाव सदस्यों द्वारा होगा। दरअसल 27 अगस्त 2018 को इस समिति का कार्यकाल पूरा हो चुका है। आजम खां इस समिति के अध्यक्ष थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *