हनी बैसौया ने जीता जम्मू-कश्मीर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

जम्मू-कश्मीर। दिल्ली के हनी बैसोया ने जम्मू-कश्मीर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2021 जीतने के साथ ही तीन साल के अपने खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए शानदार वापसी की है। उन्हें विजेता ट्रॉफी के साथ 646600 की इनामी राशि भी प्रदान की गई। स्थानीय रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में खेले गए जम्मू-कश्मीर टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत जम्मू-कश्मीर ओपन 2021 में छह बार के पीजीटीआई विजेता बैसोया (67-69-66-68) ने बड़ा उलटफेर करते हुए कुल 18-अंडर 270 का स्कोर किया। इसके साथ ही वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 85वें से 22वें स्थान पर पहुंच गया। जबकि गुरुग्राम के वीर अहलावत (67-71-70-66) ने भी अंतिम दौर में 66 के स्कोर के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 14-अंडर 274 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पटना के अमन राज (68-71-70-66) ने भी प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन 66 के स्कोर के साथ 13 अंडर 275 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जीत से उत्साहित हनी ने कहा, यह जीत एक सपने जैसी है क्योंकि पिछले सप्ताह तक मेरा आत्मविश्वास बहुत कमजोर था इसलिए यह जीत और भी खास है। आम तौर पर मैं एक बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी हूं, लेकिन आत्मविश्वास नहीं होने के कारण मैंने आमतौर पर जितना करता हूं उससे अधिक परंपरागत रूप से खेलने की कोशिश की। मैंने इस अद्भुत रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में खेलने के हर पल का आनंद लिया। जिस दिन हम यहां पहुंचे उस दिन मैं अपने भाई से कह रहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अच्छा खेलते हैं या बुरा, हम धन्य हैं कि हमें कश्मीर जैसी अद्भुत जगहों की यात्रा करने को मिला। मैं इस आयोजन को करने के लिए जम्मू-कश्मीर पर्यटन को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *