हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.2, भुंतर 30.4, बिलासपुर 29.5, कांगड़ा 29.5, चंबा 28.3, सुंदरनगर 27.5, हमीरपुर 28.3, सोलन 28.5, धर्मशाला 28.6, केलांग 21.3, कल्पा 23.6, शिमला 22.6 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहा। डलहौजी में 18, मंडी 11, धर्मशाला छह, सुंदरनगर तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजधानी शिमला में दिनभर बादल छाए रहे। शहर में बूंदाबांदी हुई। अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली। उधर, सोमवार रात को नयनादेवी में 125, हमीरपुर 72, झंडूता 30, नाहन 29, जोगिंद्रनगर 26, मंडी 22, भौरंज 18, घुमारवीं सात और पालमपुर-पांवटा साहिब में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।