उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात व आठ दिसंबर को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आहुत होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने दो दिवसीय सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से अवगत कराया कि 7 व 8 दिसंबर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र होगा। निश्चित रूप से भराड़ीसैंण में ठंड होगी, लेकिन व्यवस्थाओं के सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। संभवत: यह सत्र सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा।