आठ दिसंबर को भारत में लॉन्च होंगे Infinix के दो लैपटॉप

नई दिल्ली। तमाम लीक रिपोर्ट के आने के बाद आखिरकार इनफिनिक्स के लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो ही गई है। 8 दिसंबर को भारतीय बाजार में इनफिनिक्स Infinix Inbook X1 सीरीज के तहत दो लैपटॉप लॉन्च करेगी। Infinix के इन अपकमिंग लैपटॉप की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होगी। Inbook X1 और Inbook X1 Pro में 512GB तक की NVMe स्टोरेज और 16GB तक की रैम मेमोरी मिलेगी। Infinix के इन लैपटॉप में माइक्रोफोन और कैमरा भी मिलेगा। Infinix Inbook X1 की कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन:- Infinix ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि Inbook X1 लैपटॉप कॉम्पैक्ट लैपटॉप होगा जिसकी बॉडी एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम की होगी। अब कंपनी ने कीमत को लेकर कहा है कि इसकी कीमत की शुरुआत 3X,XXX रुपये होगी। लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। Inbook X1 में इंटेल 10th जेन कोर i3-1005G1 और Core i5-1035G1 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 8GB तक रैम और स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB के विकल्प मिलेंगे। लैपटॉप में 720 पिक्सल का वेबकैम मिलेगा, दो माइक्रोफोन होंगे और एक SD कार्ड रीडर होगा। लैपटॉप में HDMI पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी टाईप-ए पोर्ट मिलेंगे। 65W की चार्जिंग वाली बैटरी:- Infinix Inbook X1 Pro में भी 10th जेन इंटेल Core i7-1065G7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें भी प्रोसेसर के लिए इंटेल Core i3 और Core i5 के विकल्प मिलेंगे। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल UHD मिलेगा। दोनों लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5 मिलेगा। Inbook X1 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका व्यूइंग एंगल 189 डिग्री होगा। इसकी ब्राइटनेस 300 निट्स होगी। Inbook X1 Pro और Inbook X1 में 55Whr की बैटरी होगी जिसके साथ 65W की USB-PD चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *