अयोध्या के बाद अब मथुरा-आगरा में भी हेलिकॉप्टर भ्रमण की सेवा होगी उपलब्ध

खनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अयोध्या के बाद अब मथुरा और आगरा में भी पर्यटक हेलीकॉप्टर से उस क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार हेलीपोर्ट सेवा को बुद्धिस्ट, रामायण, ब्रज और अवध सर्किट विकसित करने जा रही है। इससे पर्यटकों को सुविधा के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जल्द ही योजना में कपिलवस्तु को भी शामिल किया जाएगा।

बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से रामनवमी पर श्रद्धालुओं को तीन हजार रुपये में आठ मिनट तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन की सुविधा दी गई। इसकी सफलता को देखते हुए विभाग ने मथुरा और आगरा के लिए भी टेंडर फाइनल कर दिए हैं। एग्रीमेंट के बाद शुल्क व स्थान को अंतिम रूप देकर जल्द ही यह सेवा शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि यह सुविधा पीपीपी मॉडल पर शुरू की जा रही है। पर्यटकों को हेलीपोर्ट पर कैफेटेरिया, लाउंज, मोटल (सड़क किनारे के होटल) आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे पर्यटकों का रात्रि विश्राम बढ़ेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि अगले चरण में लखनऊ और वाराणसी को भी शामिल किया जाएगा। लखनऊ में नैमिषारण्य व कुछ अन्य स्थानों के भ्रमण की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *