नई दिल्ली। टाटा संस ने कम किराए वाली एयरलाइन एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय करने की तैयारी कर ली है और इस पर काम भी शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि टाटा समूह तालमेल हासिल करने और परिचालन लागत में कटौती करने की तलाश में है। हालांकि कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टाटा की एयर एशिया इंडिया में 84 फीसदी हिस्सेदारी है। जिससे वह जल्द एकल एयरलाइन इकाई बन सकती है। टाटा फिलहाल विस्तारा और एयर इंडिया को इंटिग्रेट करने पर सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के साथ बातचीत में है। बता दें कि टाटा का विस्तारा में 51 फीसदी हिस्सा है, जबकि बाकी एसआईए के पास बाकी हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि टाटा के पास एयर एशिया में बहुमत है, इसलिए एकीकरण आसान है।