एक-एक पाकिस्तानियों की पहचान कर भेजें वापस, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को दिया निर्देश

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्‍हें कहा कि सभी अपने-अपने राज्‍य में पाकिस्‍तानी नागरिकों की पहचान करके उन्‍हे पाकिस्‍तान वापस भेजें। पहलगाम में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवादी हमले के पश्‍चात पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजे को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का कठोर निर्णय लिया गया है। शाह ने मुख्यमंत्रियों से लोगों की शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को भी कहा है। 

सिंधु जल समझौते पर दिया नोटिस

यहीं बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अपने आवास पर सिंधु जल संधि को लेकर एक बैठक भी करेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, भारत ने सिंधु जल संधि के निलंबन के मामले में पाकिस्तान को औपचारिक तौर पर सूचित कर दिया है। इसी दौरान भारत ने संधि में बदलाव के लिए नोटिस भी जारी किया है और पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार ने संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान सरकार को नोटिस दिया है और नोटिस में बताया गया है कि संधि के कई मूलभूत पहलू बदल गए हैं और उन पर हम फिर से विचार करेंगे। 

सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्‍तान

नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जनसंख्या में परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा का विकास और जल वितरण से संबंधित विभिन्न कारक जिनका संधि में जिक्र है, वे बदले गए हैं। भारत ने साफ शब्‍दों में कहा है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पत्र में कहा गया है कि भारत ने संधि के अनुच्छेद XII (3) के तहत 1960 की सिंधु जल संधि (संधि) में संशोधन की मांग करते हुए पाकिस्तान सरकार को नोटिस भेजा है और कहा कि संधि के निष्पादन के बाद स्थितियों में मूलभूत परिवर्तनों के वजह से संधि के विभिन्न अनुच्छेदों के तहत दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है।” 

भारत सरकार ने लिये अहम फैसला

भारत के नोटिस के दौरान “इन बदलावों में जनसंख्या में स्वच्छ ऊर्जा के विकास में तेजी लाने की आवश्यकता और संधि के मुताबिक जल बंटवारे में भी बदलाव शामिल हैं।” पहलगाम में हुए इस कायराना आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने यह महत्वपूर्ण कठोर कदम उठाया है। जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें :- पहलगाम हमले के बाद एक्‍शन में योगी सरकार, राज्‍य में मौजूद पाकिस्‍तानियों को वापस भेजने की शुरू हुई तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *