iPhone के टाईप-सी पोर्ट में नहीं कर सकेंगे एंड्रॉयड वाले टाईप-सी चार्जर का इस्तेमाल

गैजेट्स। एपल भले ही अपकमिंग आईफोन के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देने के लिए तैयार हो गया है लेकिन आपको खुश होने की आवश्‍यकता नहीं है, क्योंकि iPhone के टाईप-सी पोर्ट में आप एंड्रॉयड वाले टाईप-सी चार्जर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दरअसल एपल ने iPhone में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट देने की तैयारी तो कर ली है लेकिन यह कस्टमाइज होगा यानी इसे खासतौर पर एपल की डिवाइस के लिए ही तैयार किया जाएगा।

एपल ने MacBook और iPad के साथ USB Type-C पोर्ट की शुरुआत कर दी है और इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग iPhones को Type-C पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Apple ने टाईप-सी पोर्ट का फैसला यूरोपियन यूनियन के आदेश के बाद लिया है।

चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के एक पोस्ट के अनुसार नए iPhones को USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसमें एक कस्टम इंटिग्रेटेड सर्किट (IC) का इस्तेमाल होगा। ऐसे में iPhone में Type-C पोर्ट होने के बावजूद आप किसी अन्य Type-C पोर्ट चार्जर का इस्तेमाल अपने आईफोन को चार्ज करने में नहीं कर सकेंगे।

बता दें कि एपल ने हाल ही में अपने दो मैकबुक प्रो मॉडल को बंद कर दिया है। MacBook Pro 14 इंच और 16 इंच वाले मॉडल को बंद कर दिया गया है। इन दोनों में M1 Pro और M1 Max चिपसेट दिए गए थे। इन दोनों चिपसेट को इन दोनों लैपटॉप के साथ 2021 में पेश किया गया था। सीधे शब्दों में कहें तो Apple ने M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले MacBooks की बिक्री बंद कर दी है।

एपल ने अपने इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से भी इन्हें हटा दिया है, लेकिन आप चाहें तो अभी भी M1 Pro और M1 Max चिपसेट वाले मैकबुक को खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री अभी भी अंतिम स्टॉक तक Croma, रिलायंस डिजिटल और Imagine Store जैसे रिटेल स्टोर से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *