जम्मू-कश्मीर। बर्फबारी से सेब के बागों को हुए नुकसान पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शोपियां के दो दिवसीय दौरे के समय फल एवं सब्जी मंडी एग्लर में कहीं। इस मौके पर फल उत्पादक संघ, प्रगतिशील बागवान और किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान फल उत्पादक संघ के प्रतिनिधि ने अपनी मांगें भी रखीं। मंत्री को बताया कि मंडी कम से कम 10000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करती है, लेकिन समय की आवश्यकता है कि इसका विकास किया जाए। फल एवं सब्जी मंडी एग्लर का विस्तार 300 कनाल भूमि में है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार खासकर पहाड़ी जिले शोपियां का समग्र विकास करवा रही है। बागवानों के सभी अनुरोधों, मुद्दों और शिकायतों पर ध्यान दिया गया है। इसे केंद्र स्तर के साथ-साथ उप-राज्यपाल के साथ हल किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एक समय था जब लोग कल्पना नहीं कर सकते थे कि गांवों को गुणवत्तापूर्ण सड़कें मिलेंगी, क्योंकि यह कठिन काम था। उन्होंने पीएम के विजन की सराहना की और कहा कि वह इस कठिन कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह उनका विजन और प्रयास है कि वर्तमान में जिले भर में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री ने चौतरफा विकास और गांवों को सशक्त बनाने में सड़कों के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले सर्किट हाउस शोपियां में यूथ क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों को उठाया।