इंस्‍टैंट ग्लो के लिए बॉडी पर लगाएं ये उबटन…

ब्‍यूटी टिप्‍स। दिवाली पांच दिनों तक मनाया जाने वाला रोशनी और सजावट का त्‍योहार है। इस त्‍योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती है जो भाई दूज तक मनाया जाता है। प्रत्‍येक दिन की अलग पूजा और मान्‍यताएं होती हैं। धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी मनाया जाता है। इस दिन लोग घर की गंदगी और पुराने कबाड़ की सफाई करते हैं। घर की सफाई और सजावट के साथ तन की सफाई भी की जाती है। तन की सफाई यानी ढंग से नहाना,  उबटन लगाना और बालों को धोना आदि।

नरक चतुर्दशी  के दिन अधिकतर लोग उबटन का प्रयोग करते हैं जिससे त्‍योहार पर उनका चेहरा खिला-खिला नजर आए। तो क्‍यों न इस दिन ऐसे उबटन का प्रयोग किया जाए तो गंदगी हटाने के साथ बॉडी का ग्‍लो भी बढ़ाए। चलिए जानते हैं खास उबटन के बारे में-

बेसन और हल्‍दी का उबटन:-

फेस और बॉडी को खूबसूरत बनाने के लिए बेसन का प्रयोग बेस्‍ट माना जाता है। इस नरक चर्तुदशी बेसन और हल्‍दी के उबटन का प्रयोग कर बॉडी को ग्‍लो‍इंग बनाया जा सकता है। उबटन बनाने के लिए बेसन में एक चम्‍मच मलाई और दही को मिला लें। इसके साथ ही इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिला लें। सभी चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करने के बाद फेस और बॉडी पर लगाएं। उंगलियों से मसाज करते हुए उबटन को लगाएं। उबटन को 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगे रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे इंस्‍टैंट निखार आ जाएगा।

आटे और कच्‍चे दूध का उबटन:-
इस दिवाली सबसे खास और आकर्षक दिखने के लिए आटे और बच्‍चे दूध का उबटन ट्राई किया जा सकता है। आटे में स्‍क्रबिंग एजेंट होते हैं तो स्किन को क्‍लीन करने का काम करता है। स्किन को शाइनी बनाने के लिए आटे में कच्‍चे दूध का प्रयोग किया जा सकता है। कच्‍चा दूध स्किन को मॉइश्‍चराइज करने में मदद करता है। साथ ही रंग भी निखारता है।

ओट्स और मलाई का उबटन:-
स्किन को एक्‍सफॉलिएट करने के लिए ओट्स और मलाई का प्रयोग किया जा सकता है। ओट्स स्किन को क्‍लीन करने के लिए स्‍क्रबर का काम करता है। इसे बनाने के लिए आधा कप ओट्स में दो चम्‍मच मलाई और गुलाब जल डालकर मिक्‍स करें। कुछ देर के लिए ओट्स को फूलने के लिए छोड़ दें। कुछ समय बाद फेस और बॉडी पर उबटन के मिक्‍चर को लगाएं और स्‍क्रब करते हुए स्किन को साफ कर लें। फिर पानी से अच्‍छी तरह धो लें। इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्‍स आसानी से निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *