नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने रक्षा उत्कृष्टता स्टार्टअप्स/एमएसएमई के लिए नवाचारों से 380.43 करोड़ रुपये की 14 वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन वस्तुओं की खरीद सेना, नौसेना, वायु सेना द्वारा की जाएगी। रक्षा उद्योग के क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय ने आईडेक्स स्टार्टअप और एमएसएमई से 380 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दे दी है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने तीनों सेनाओं के लिए कुल 380.43 करोड़ रुपये की 14 वस्तुओं की खरीद पर मुहर लगा दी। डीएसी ने साथ ही आईडेक्स और एमएसएमई से खरीद की सरल प्रक्रिया को भी मंजूरी दी।
इससे स्वदेशी कंपनियों से रक्षा उत्पादों की खरीद में तेजी आएगी। डीएसी ने आईडेक्स प्रक्रिया की तर्ज पर मेक-2 श्रेणी की परियोजनाओं के लिए सरल प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। इससे मेक-2 परियोजनाओं में प्रोटोटाइप विकास से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में कम समय लगेगा।