Ashadi Ekadashi 2025: देशभर के लोग आज आषाढ़ी एकादशी यानी देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की भक्ति और उपासना में लीन हैं. ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरे देशवासियों के लिए भगवान श्री हरि विष्णु से सुख-समृद्धि की कामना की है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि “देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है.”
इसके अलावा, उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि “आषाढ़ी एकादशी के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान विट्ठल जी का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे, यही विट्ठल जी के चरणों में हमारी प्रार्थना और कामना है. भगवान विट्ठल जी हमें सुखी और समृद्ध समाज की ओर ले जाते रहें, और हम भी गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें.
महाराष्ट्र के सीएम पे भी दी बधाई
महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी को “पंढरपुर यात्रा” के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भगवान विठ्ठल जी के चरणों में जनता और अन्नदाताओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ भगवान विठ्ठल की पूजा-अर्चना की.
देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि “आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर आज पंढरपुर में देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के चरणों में अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ महापूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन से उनका मन प्रसन्न हो गया. उन्होंने देवी विठु माऊली और देवी रखुमाई के चरणों में नतमस्तक होकर किसानों, मेहनतकश लोगों और राज्य के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रार्थना की.”
एकनाथ शिंदे ने भी दी शुभकामनाएं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रविवार की सुबह मुंबई के वडाला में श्री विट्ठल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर श्री विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं भी दीं.
इसे भी पढें:-Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, चमक उठेगा भाग्य