मतपत्रों को ईवीएम से बदलने के प्रस्ताव को असम मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी…

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में असम मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी नगर निगम चुनावों में मतपत्रों को ईवीएम से बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सीएम ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चुनाव में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए पेपर मतपत्रों की जगह ईवीएम को बदलने के लिए गुवाहाटी नगर निगम विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने आगे लिखा कि असम मंत्रिमंडल में हमने अप्रचलित को निरस्त करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिनमें कानून, भूमि प्रीमियम दरों में संशोधन, व्यवसाय करने में आसानी, श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, कानून लागू करने वालों को सशक्त बनाना, नाबार्ड से ऋण जुटाना, जीएमसी चुनावों में पारदर्शिता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *