अटल यूनिवर्सिटी ने निकाला स्टाफ नर्स और CHO का रिजल्ट

नौकरी। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न श्रेणियों के 983 पदों को भरने के लिए अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर उपलब्ध है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 723 पदों और स्टाफ नर्स के 159 पदों के लिए के लिए 9 अक्‍टूबर को लिखित परीक्षा हुई थी। फीमेल हेल्थ वर्कर के 65 पदों के लिए 16 अक्‍टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसी तरह लैब तकनीकी सहायक के 36 पदों के लिए भी 9 अक्‍टूबर को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद यूनिवर्सिटी अब आगामी प्रक्रिया को पूरा करेगा। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी की ओर से घोषित किए गए परिणाम के बाद अब इसकी मेरिट सूची बनेगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटशन के लिए बुलाया जाएगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *