औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरू हुई तैयारियां
उत्तराखंड। औली में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़क, पानी, बिजली आदि सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने चैंपियनशिप से पहले व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। गढ़वाल मंडल विकास निगम के सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ने पर्यटन विभाग को औली स्लोप, स्नो गन, कृत्रिम झील और जोशीमठ-औली रोपवे को संचालन के लिए सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। औली स्लोप की मरम्मत अभी से शुरू करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को जोशीमठ से औली तक सड़क मार्ग का सुधारीकरण करने, सड़क की खस्ताहालत को शीघ्र सुधारने, जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को औली और जोशीमठ में पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान औली और आईटीबीपी के अधिकारियों को भी चैंपियनशिप के दौरान सहयोग के लिए कहा गया। सड़क से बर्फ हटाने के लिए हर वक्त सड़क पर मशीन की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।