हिमाचल प्रदेश। भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन का 75 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। शेष 25 फीसदी भार हिमाचल सरकार वहन करेगी। विधायक अनिरुद्ध सिंह के सवाल के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि 20 किमी तक सात सुरंगों का निर्माण प्रगति पर है। भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना की लागत 6753.42 करोड़ है। परियोजना की कुल लंबाई 63.1 किलोमीटर है। इसमें 13.9 किमी रेलवे लाइन पंजाब और शेष 63.1 किलोमीटर रेलवे लाइन हिमाचल में आती है। चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन का निर्माण 1540 करोड़ से होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की लागत का कुल 50 फीसदी भार भारत सरकार और 50 फीसदी भार हिमाचल सरकार वहन करेगी। परियोजना की कुल लंबाई 28.2 किलोमीटर है। इसमें 24.8 किलोमीटर रेलवे लाइन हरियाणा में और शेष 3.4 किलोमीटर रेलवे लाइन हिमाचल में आती है।