भिवंडी हादसा: मृतको की संख्या बढ़कर हुई पांच जबकि 14 लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में कल दो मंजिला इमारत के गिरने से रविवार को मलबे में दबे दो और लोगों के शव बरामद किया गया। जिससे इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बता दें कि ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि अभी भी 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मालुम हो कि वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे इमारत के ढहने से 12 लोग घायल हो गए हैं।

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
आरडीएमसी के प्रमुख सावंत ने बताया कि इस इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे। ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे। साथ ही कई मजदूर इमारत के भूतल पर काम करते थे। जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर भूतल पर मौजूद थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।

नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
सावंत ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से दो शव बरामद किए। उनकी जिसकी उम्र 35 साल से 40 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिंदे पहुंचे घटनास्थल 
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया था। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हादसे पर दुख जतया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिंदे ने कहा था कि पुनर्विकास को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। मैंने कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन जर्जर भवनों का सर्वेक्षण करें, जो मानसून के मौसम में कभी भी गिर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *