बल्क ड्रग पार्क में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के 269 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को केंद्र से स्वीकृत करवाने में सफल रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का मामला भी केंद्र से उठाया है। इसमें 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा जबकि 15 से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलुज टैक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारंभ किया। इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। इकाई में 600 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें 15 से 20 हजार करोड़ रुपये तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।