एजुकेशन। सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा को लेकर एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें परीक्षा के बार में अहम जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगा। सीटीईटी टेस्ट का आयोजन दिसंबर 2022 में 20 भाषाओं में किया जाएगा। पिछले साल सीटीईटी परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सीटीईटी की वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रकिया के लिए तारीखें अलग से जारी की जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा के पाठ्यक्रम और पात्रता मानदंड भी अलग से जारी किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क:-
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रुपए
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए दोनों पेपर 1 और 2 के लिए आवेदन शुल्क – 1200 रुपए
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क – 500 रुपए
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए दोनों पेपर 1 और 2 के लिए आवेदन शुल्क – 600 रूपए
सीटीईटी परीक्षा के अंतर्गत होते हैं दो पेपर:-
CBSE, सीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित करता है। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक प्राइमरी केलिए पेपर – 1 और कक्षा 6 से 8 तक जूनियर केलिए पेपर – 2 का आयोजन किया जाता है।