नई दिल्ली। सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के मौके पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान शनिवार सुबह ही दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। यहां उनके साथ तीनों सेना प्रमुखों- थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने पुष्पमालाएं अर्पित कर देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन किया।
बता दें कि सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन, 1953 में, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ (सी-इन-सी), फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, जिन्होंने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था, 1947 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में जीत के लिए औपचारिक रूप से सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए थे। 14 जनवरी, 2016 को पहला सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में कार्यक्रमों की मेजबानी करके प्रत्येक इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया।