CEC: मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, जानिए गृह मंत्रालय ने क्‍यों लिया ये फैसला

CEC: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा और भी बढ़ा दिया गया है. दरअसल, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को हथियारबंद कमांडो से लैस ‘जेड’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है.

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राजीव कुमार के खिलाफ दुश्मन देश साजिश रचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ही खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 40-50 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने को कहा है.

CEC: 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

मालूम हो कि देश में लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में केंद्रिय गृह मंत्रालय की ओर से यह कदम लोकसभा चुनाव के शुरू होने से पहले उठाया गया है. दरअसल, देशभर में लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों सम्‍पन्‍न्‍न होनी है, जिसके पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को की जाएगी.

CEC: सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की रिपोर्ट

ऐसे में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सीईसी को खतरा बताया गया और रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद केंद्रिय गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद देशभर में यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

CEC: कौन है राजीव कुमार

दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 मई 2022 में 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाला था. वहीं, राजीव कुमार को 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढ़े:-  Lok Sabha Election:18 साल के युवाओं को पहली बार कब मिला वोट डालने का अधिकार, जानिए किसने और क्‍यों लिया ये फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *