संयुक्त किसान मोर्चा का चंडीगढ़ कूच आज, पुलिस ने सील किया पंजाब बॉर्डर, हिरासत में कई नेता

Chandigarh: किसान संगठनों और पंजाब के सीएम भगवंत मान के बीच तल्खी बढ़ी हुई है, जिसके बाद अब 30 से ज्यादा किसान संगठन चंडीगढ़ की तरफ कूच करने वाले हैं. उन्‍होंने बुधवार से चंडीगढ़ में धरने का ऐलान किया है. हालांकि प्रदर्शन से पहले ही कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इनके द्वारा किसान नीति लागू करने और 6 फसलों पर MSP की मांग की गई है.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

दरअसल, किसान संगठन पूरे पंजाब में मान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. हालांकि सरकार ने भी किसानों के आंदोलन को रोकने का पूरा इंतजाम किया है. किसानों के चंडीगढ़ कूच के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ के अंदर और तमाम बॉर्डरों पर करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात किए गए हैं.

चंडीगढ़ पुलिस ने कि ये अपील

इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस लगातार पंजाब पुलिस के साथ संपर्क में है. वहीं, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गई है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचें.

सील किए गए 18 एंट्री प्‍वाइंट

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ में 18 एंट्री प्वाइंट जहां पंजाब के साथ बॉर्डर लगता है, सील किए गए हैं. हालांकि इसके कारण जाम की भी सम्‍स्‍या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पंजाब से सटे चंडीगढ़ के बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर पहुंचने में कुछ मिनट लगते थे, आज वहां लोग डेढ़ घंटे से जाम में फंसे हैं.

इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell: लंबे समय बाद शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत, जानें सेंसेक्‍स–निफ्टी का हाल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *