छत्तीसगढ़ में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। भूपेश कैबिनेट ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें में कटौती करने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने डीजल पर 2 प्रतिशत और पेट्रोल पर 1 प्रतिशत की कमी करने का फैसला लिया है। इससे राज्य भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती होगी। वहीं राज्य सरकार के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पड़ोसी राज्यों में वैट घटाने से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की गई थी, छत्तीसगढ़ में भी वैट घटाने की मांग चल रही थी। भूपेश बघेल ने संकेत दिया था कि जल्द ही राज्यवासियों को भी राहत मिलेगी। आज रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी।