कोरोना की नई लहर को लेकर त्‍योहारों में रहें सावधान: वैज्ञानिक

नई दिल्ली। कई वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर जैसी कोई अन्य खतरनाक लहर आने की संभावना कम है। हालांकि वैज्ञानिकों ने अभी भी त्योहारों के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के आकंड़े जरूर घटे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि दीपावली सह‍ित अभी अन्य त्योहार आ रहे हैं। कोरोना का ग्राफ गिरना सिर्फ इस बड़े कैनवास का एक हिस्सा है। अभी बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाते रहने की है। वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोरोना के अलग वैरिएंट ने फिर से दहशत पैदा कर दी है। भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व विषाणु विज्ञानी शाहीद जमील ने पीटीआई को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि वैक्सीनेशन की संक्रमण दर में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं कि अभी हम महामारी के खत्म होने की स्थिति तक पहुंच चुके हैं। हमने 100 करोड़ टीकाकरण का जश्न मनाया है, लेकिन अभी आगे बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले तीन महीने के दौरान कोरोना के केस धीरे-धीरे घटे हैं। पहले रोजाना 40 हजार केस आते थे और अब यह आकंड़ा 15,000 के आसपास पहुंच गया है। अभी एनडेमिक स्टेज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि किसी बीमारी के एनडेमिक स्टेज का मतलब यह है कि जब यह एक निश्चित भू-भाग में मौजूद हो लेकिन इसका असर बिलकुल न के बराबर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *