डीएपी खाद की किल्लत दूर करने के लिए लगेगा रैक
हरियाणा। डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के लिए रविवार को झज्जर में रैक लगाया जा रहा है, ताकि जिले के किसानों को खाद की परेशानी का सामना न करना पड़े। शनिवार को भी सोनीपत से झज्जर के किसानों के लिए करीब 2000 बैग डीएपी खाद आई है, जोकि प्राइवेट बिक्री खरीद केंद्रों पर वितरित की जाएगी। झज्जर में लगने वाले रैक से प्रदेश के सात जिलों को डीएपी खाद की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन सबसे अधिक डीएपी की आपूर्ति झज्जर के किसानों के लिए की जाएगी। रैक लगने के बाद झज्जर को 700 एमटी डीएपी, रोहतक को 500, मेवात को 300, फरीदाबाद को 100, पलवल को 300, गुरुग्राम को 150 और सोनीपत को 150 एमटी डीएपी खाद की आपूर्ति की जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं की बिजाई करने पर किसानों को डीएपी व अन्य खादों की कमी नहीं आने दी जाएगी। झज्जर में रैक लगते ही रहेंगे और जिले को डीएपी खाद की सप्लाई मिलती रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि झज्जर जिले को डीएपी खाद के लिए प्राथमिकता दी गई है।