नई दिल्ली। दिल्ली सरकार शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए वार्षिक बजट दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया प्रस्तुत करेंगे। सदन में सिसोदिया वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण करेंगे।
साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों को भी प्रस्तुत करेंगे। बजट में इस बार आम लोगों की राय ली गई है। वार्षिक बजट में दिल्ली की आर्थिक प्रगति, रोजगार परक अवसर का रोडमैप होगा। व्यापार और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने पर सरकार का जोर रहेगा।
शनिवार को सुबह 11 बजे पेश होने वाले इस बजट में वित्त मंत्री का फोकस दिल्ली के विकास पर रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, प्रदूषण, ई-व्हीकल सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित खाका पेश करेंगे। उप-मुख्यमंत्री सदन की अनुमति से दिल्ली विनियोजन विधेयक पर प्रस्ताव करेंगे।