Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी चुनौती प्रदूषण को नियंत्रित करना है. हालांकि इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत भी है, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है. ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने विना पटाखों के दिवाली मनाने का फरमान सुनाया है.
पर्यावरण मंत्री ने जारी किया आदेश
दरअसल, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 1 जनवरी 2025 तक सभी प्रकार के पटाखों के विनिर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन विपणन प्लेटफार्मों के माध्यम से वितरण और सभी प्रकार के पटाखों को फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. यह आदेश दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को देखते हुए जारी किया है.
इसे भी पढें:- Weather: यूपी के कई जिलों में धुंध जैसे हालात, वायु प्रदूषण का स्तर खराब; जानिए कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल