धनतेरस और दीपावली के लिए लागू हुआ रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान

उत्तराखंड। धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि विभिन्न रूट पर यातायात दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कई जगहों पर बैरियर की व्यवस्था की गई है। साथ ही बाजारों के आसपास पार्किंग के स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ और असुविधा से बचने को वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग करने की अपील की है। पार्किंग स्थल:- सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग, सेंट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन- साइड एन्गुलर पार्किंग। राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:- एमडीडीए पार्किंग, घंटाघर। हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग। दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक के बायीं ओर पार्किंग। हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के बांयी ओर पार्किंग (दीनदयाल पार्क के सामने)। घंटाघर के बायीं ओर (पटेल पार्क के सामने) पार्किंग। गांधी पार्क के सामने पार्किंग। बफेट से आगे पार्किंग। एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग। राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन-साइड पार्किंग। धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग:- रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग। बन्नू स्कूल। चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:- जनपथ मार्केट, बिंदाल। सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:- नगर निगम कार्यालय पार्किंग। राजीव गांधी शापिंग कॉम्प्लेक्स पार्किंग। पुराना बस अड्डा पार्किंग। यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग। डायवर्जन प्वाइंट:- पलटन बाजार में केवल पैदल यात्री पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। इन बाजारों में केवल पैदल लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरियंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडौन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बैरियर प्वाइंट:- राजा रोड, दर्शनी गेट सहारनपुर चौक के सामने, सहारनपुर चौक कांवली की ओर, तहसील चौक से अंदर तहसील के पास, मच्छी बाजार काली मंदिर के पास, पीपलमंडी, धामावाला मस्जिद, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, ओरियंट चौक और सर्वे चौक पर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *