नई दिल्ली। दुनिया में इंटरनेट के दिनों-दिन बढ़ते इस्तेमाल की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का भी बेहद तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा उत्पादों और सेवाओं की जानकारी को अपने अंतिम ग्राहक तक पहुँचाया जाता है।
दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग के स्वरूप के आने के बाद किसी भी छोटे या बड़े व्यापारी के लिए लक्षित ग्राहक तक पहुंचना और उसे उपभोक्ता में बदलना काफी आसान हो गया है। आज के समय सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का डिजिटल मार्केटिंग के जरिए प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं।
अगर हम आज के बदलते हुए बाजार की स्थिति पर नज़र डालें तो लगभग 80 प्रतिशत ख़रीददार किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने से पहले इंटरनेट पर उसकी रिसर्च करते हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र के एक्सपर्ट्स की मांग भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2034 तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरेगा।