रिलेशनशिप। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। बावजूद इसके प्यार और तकरार हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं। बेशक रिश्तों में आम लड़ाइयां रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाने का काम करती हैं। मगर, रिश्तों में की गईं कुछ गलतियां आपके रिश्ते पर भारी भी पड़ सकती हैं। ऐसे में अपनी गलतियों से अलर्ट होकर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं।
छोटी-छोटी गलतियां सभी से होती हैं। वहीं जिस रिश्ते में प्यार होता है, वहां व्यक्ति अक्सर अपने पार्टनर की आम गलतियों को नजरअंदाज कर लाइफ में आगे बढ़ने का रास्ता चुन लेता है। लेकिन बार-बार कुछ गलतियों को दोहराने से रिश्ता खोखला बन जाता है और आखिरकार आपका रिश्ता टूट भी सकता है। ऐसे में इन गलतियों को अवॉयड करके आप अपने रिश्ते की डोर को मजबूत बना सकते हैं।
पुरानी बातों को दोहराना:-
लाइफ में कभी न कभी गलती सब से होती है। जाहिर है आपके पार्टनर से भी हुई होगी और उस गलती के लिए उन्होंने आपसे माफी भी मांग ली होगी। बावजूद इसके कुछ लोग मौका मिलने पर पुरानी गलती का जिक्र करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। पुरानी बातों को लेकर बार-बार पार्टनर को ताना देने से न सिर्फ आपके पार्टनर को दुख पहुंचता है बल्कि इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है।
अपशब्दों से रहें दूर:-
दाम्पत्य जीवन में अक्सर लड़ाई-झगड़े के दौरान ज्यादातर लोग गुस्से में अपने पार्टनर को काफी भला-बुरा बोल देते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अनबन के दौरान अपशब्दों का भूलकर भी उपयोग न करें। इससे आप अपने पार्टनर का अपमान करने के साथ-साथ उनके दिल को ठेस पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपके कड़वे वचन आपके रिश्ते की मजबूती को भी प्रभावित कर सकते हैं।
पार्टनर का करें पूरा सम्मान:-
कुछ लोग अक्सर जाने-अंजाने दूसरों के सामने अपने पार्टनर का मजाक उड़ाने लगते हैं। वहीं आपके ऐसा करने से न सिर्फ आपके पार्टनर की छवि खराब होती है बल्कि दूसरे भी आपके साथी का उपहास करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को हमेशा सम्मान देने की कोशिश करें। साथ ही उन पर अपना पूरा विश्वास बनाए रखें।