ब्यूटी टिप्स। बारिश के मौसम में वातावरण में नमी हो जाती है जिसके कारण पसीना और चिपचिपाहट की समस्या होने लगती है। ऐसे में मुंहासे, फंगल इंफेक्शन स्किन की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। अगर स्किन ऑयली है तो उस पर धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कण आसानी से चिपक जाते हैं और स्किन की प्रोब्लम्स बढ़ जाती हैं।
आइए जानतें हैं मानसून में स्किन की देखाभाल के आसान घरेलू नुस्खे-
चेहरे को रोज कच्चे दूध से साफ करें, ये स्किन को क्लींज करने के साथ ही उसे मॉइस्चराइज भी करता है। इसके लिए कच्चे दूध को चेहरे पर 15 मिनट रहने दें, फिर चेहरा साफ कर लें।
अगर स्किन ऑयली है, जिसके कारण पिंपल्स हो जाते हैं तो गुलाब जल ऐसी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पेस्ट मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। स्किन ग्लो करने लगेगी और पिंपल्स की समस्या भी नहीं रहेगी।
स्किन की टोनिंग करने के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। यदि आप रोज ये उपाय करती हैं, तो आपकी स्किन हमेशा खूबसूरत नजर आएगी।
खीरे के रस में दो चम्मच मिल्क पाउडर और एक अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट धो लें। ये पैक स्किन की चमक बढ़ाता है और बढ़ती उम्र के संकेतों को भी रोकता है।
मानसून में ऑयली स्किन के लिए नींबू का रस भी फायेदेमंद है। एक टेबल स्पून गुलाब जल में 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाकर रूई से चेहरे पर लगाएं। स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा, चेहरा चिपचिपा नहीं दिखेगा और स्किन सुंदर हो जाएगी।
स्किन को चिपचिपाहट और मुहांसों से दूर रखने के लिए एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून ऑरेंज जूस मिला लें। इसमें एक छोटा चम्मच ओट्स और गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धोकर साफ लें। ये पैक मिनटों में चेहरे की रंगत निखारता है।
स्किन को चिपचिपाहट और इंफेक्शन से बचाने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच फिटकरी मिला लें। इसी तरह आप नहाने के पानी में गुलाब जल या पुदीने की पत्तियों को मसल कर मिला सकती हैं।
यदि आप घरेलू उपाय नहीं कर सकतीं, तो नीम व तुलसी युक्त फेसवॉश और बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें। दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा जरुर धोएं।