सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में न करें ये गलतियां

काम की खबर। आज का दौर सोशल मीडिया का है। आप जिसे देखेंगे वो किसी न किसी रूप में इससे जुड़ा हुआ है। फिर चाहे वो यूजर के रूप में हो या फिर कोई क्रिएटर के रुप में हो। सोशल मीडिया पर जो लोग मेहनत करते हैं उन्हें देर से ही सही पर कामयाबी मिलती नजर आती है। पर आजकल के कुछ लोगों को जल्दी कामयाबी चाहिए। उदाहरण के लिए आजकल लोग चाहते हैं कि उनके फॉलोअर्स जल्दी बढ़ जाए, जिसके लिए वो कई तरीके भी अपनाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि फॉलोअर्स बढ़ाने के कारण आपको कौन सी ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए जो आपको नुकसान तक पहुंचा सकती है और आपका बैंक खाता तक खाली करवा सकती है? चलिए जानते हैं वो काम जो आपको नहीं करने चाहिए।

फर्जी फॉलोअर्स लेना:-

  • एक वो लोग होते हैं तो मशहूर होने के लिए सोशल मीडिया पर दिन-रात मेहनत करते हैं। जबकि आजकल के समय में कुछ लोग शॉर्टकट अपनाकर तरक्की चाहते हैं। इसके लिए कई लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फर्जी तरीकों का सहारा लेते हैं। पर आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि मार्केट में कई जालसाज ऐसे हैं जो ऐसे ही लोगों को टारगेट करते हैं जिन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़वाने हैं और फिर इन लोगों को ठगने का काम किया जाता है। इसलिए फर्जी फॉलोअर्स के चक्कर में न पड़ें।

बिना जाने पैसे लगाना:-

  • लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में कई एप पर पैसे तक लगा देते हैं। पर वो इस बीच ये भूल जाते हैं कि क्या यहां पैसा लगाना सुरक्षित है? कहीं ये फ्रॉड तो नहीं? क्योंकि कई ऐसी फर्जी एप हैं जो आपसे पेमेंट ले लेती हैं और आपके फॉलोअर्स नहीं बढ़ाती है। इसलिए पेमेंट करने से पहले जरूर 10 बार सोचें।

बिना जाने लॉगिन करना:-

  • कई एप पर लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लॉगिन कर बैठते हैं। यहां पर लोग सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि वो अपनी उसी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन करते हैं जिससे उनका वो सोशल मीडिया अकाउट बना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये एप आपसे आपके चैनल पर एक्सेस करने की परमिशन मांगती है। यहां पर ध्यान दें कि कभी ऐसा न करें। अगर आप कहीं लॉगिन या रजिस्टर कर भी रहे हैं तो किसी दूसरी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमालकरें।

अनजाने लिंक से बचें:-

फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में कई बार लोग ऐसे लोगों के संपर्क में आ जाते हैं, जो उनसे दावा करते हैं कि वो उनके फॉलोअर्स शत प्रतिशत बढ़वा देंगे। इसके लिए वो आपको कोई लिंक भेजता है और कहता है कि यहां पर जाकर आप फॉलोअर्स ले सकते हैं। पर इन लिंक से आपको सावधान रहना है और कभी भी क्लिक नहीं करना है। वरना पलक झपकते ही आपके बैंक खाते से पैसे निकल सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *